लखनऊः उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में हुए स्थानांतरण में गड़बड़ी के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग और पशुधन विभाग में हुई गड़बड़ी की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इन विभागों की जांच के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग में हुए स्थानांतरण पर उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सवाल उठाए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में हुए स्थानांतरण की जांच को लेकर कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के बाद लोक निर्माण विभाग में भी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
ये भी पढ़ें..झारखंड में शुरू की जा रही विकास परियोजनाओं से आसान होगा…
पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरण की जांच के लिए एपीसी मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी को जांच कमेटी में शामिल किया गया। वहीं पशुधन विभाग में हुए घोटालों की जांच के लिए गठित कमेटी में मनोज सिंह और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी को शामिल किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…