Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशझारखंड में शुरू की जा रही विकास परियोजनाओं से आसान होगा लोगों...

झारखंड में शुरू की जा रही विकास परियोजनाओं से आसान होगा लोगों का जीवन : प्रधानमंत्री

देवघर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि झारखंड (Jharkhand) में शुरू की जा रही विकास परियोजनाओं से कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा और लोगों का जीवन आसान होगा। देवघर हवाई अड्डे को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड ही नहीं, इससे बिहार (Bihar) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई क्षेत्रों को भी लाभ होगा। प्रधानमंत्री आज झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ (baba baidyanath) के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें..बंगाल के भाजपा विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू को दिया जीत का…

उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोज़गार-स्वरोज़गार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें