Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलभुवनेश्वर कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले बने...

भुवनेश्वर कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार

नई दिल्लीः टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच डाला है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी-20 पावरप्ले में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में हासिल की। दूसरे टी-20 में 171 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम को 32 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने एक सही शुरुआत दी और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को इंग्लैंड की पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट किया। उन्होंने मैच में तीन ओवर में एक मेडन सहित 15 रन देकर तीन विकेट झटके।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG: भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर सीरीज पर किया कब्जा, भुवी ने झटके तीन विकेट

इस मैच में भुवनेश्वर टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए, जबकि वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री 383 डॉट गेंदों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के टिम साउदी 368 डॉट गेंदों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मैच की बात करें तो शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और रवींद्र जडेजा नाबाद 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जवाब में 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गए। पूरी टीम 17 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके। भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, यजुवेंद्र चहल 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें