Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीलखनऊ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई, गिरफ्तार

लखनऊ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई, गिरफ्तार

नई दिल्लीः मध्य जिला की प्रसाद नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो लखनऊ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपित की पहचान हापुड़, यूपी निवासी अब्दुल्लाह (25) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से चार पिस्टल बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया है कि वह लखनऊ के मुजफ्फर लारी नामक हथियार तस्कर से पिस्टल लाता था। इनको वह दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी के अलग-अलग गैंगस्टरों को भी सप्लाई करता था। आरोपित अब तक 100 से अधिक पिस्टल सप्लाई कर चुका है। हर पिस्टल सप्लाई करने पर उसे पांच हजार रुपये मिलते थे। पुलिस अब्दुल्लाह से पूछताछ कर मुजफ्फर लारी की तलाश कर रही है। एक टीम को लखनऊ भेज दिया गया है।

मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने आज बताया कि पिछले काफी समय से बदमाश वारदातों को अंजाम देने में बढ़िया क्वालिटी के हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इस कड़ी में जांच करते हुए प्रसाद नगर थाने की टीम को सूचना मिली कि हथियार तस्करी करने वाले एक बदमाश झील पार्क इलाके में आने वाला है।

सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। सोमवार रात करीब 11.40 बजे टीम ने पार्क में एक आरोपित की पहचान की। उसने कपड़े का थैला लिया हुआ था। पुलिस टीम को देखते ही उसने भागना शुरू कर दिया। पीछा कर आरोपित अब्दुल्लाह को काबू किया गया। उसके थैले की तलाशी लेने पर उसमें चार पिस्टल बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि दिल्ली में एक व्यक्ति को हथियार सप्लाई करने आया था। पुलिस अब्दुल्लाह से पूछताछ कर उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिसे वह हथियार सप्लाई करने वाला था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित अब्दुल्लाह ने बताया कि वह मूलरूप से हापुड़ का रहने वाला है। चार साल पहले जब इसकी मां की मौत हुई तो इसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। इस बात से परिवार में कलह हो गई। करीब डेढ़ साल पूर्व अब्दुल्लाह ने अपना घर छोड़ दिया। इसके बाद वह लखनऊ पहुंचा और मुजफ्फर लारी के संपर्क में आया।

मुजफ्फर लारी ने अब्दुल्लाह को लालच देकर उसे हथियार सप्लाई करने के लिए कहा। बाद आरोपित दिल्ली-एनसीआर और यूपी में मुजफ्फर के बताए लोगों को हथियार सप्लाई करने लगा। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें