कोलकाताः सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में प्रदर्शनकारियों ने रेल अवरोध किया। बैरकपुर स्टेशन के पास 14 नंबर रेल गेट पर शनिवार को सुबह तकरीबन 10:00 बजे प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस कारण सियालदह-नैहटी रूट पर कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गई। खबर सुनकर रेल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गए।
इस दौरान रेल पुलिस के जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई। अंततः 11:20 बजे पर रेल पुलिस के जवानों को प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक पर से हटाने में सफलता मिली। इसके बाद धीरे-धीरे सियालदह बैरकपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस विरोध प्रदर्शन के कारण ऑफिस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः-MP में भीषण हादसाः एक झटके में बिछ गई लाशें…चीख पुकार…
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार को इस विरोध प्रदर्शन की आंच पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भी पहुंची। हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस और रेल पुलिस की सतर्कता के कारण उपद्रवी तत्वों को उपद्रव फैलाने से पहले ही काबू कर लिया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…