Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो जिंदा आईईडी बरामद, सीआरपीएफ ने किया...

नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो जिंदा आईईडी बरामद, सीआरपीएफ ने किया निष्क्रिय

दंतेवाड़ा : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कमारगुड़ा कैम्प से शुक्रवार को सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान कमाण्डेंट सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोण्ड़ासांवली से जगरगुण्ड़ा के मध्य सडक़ निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए रवाना हुए थे। वापसी के दौरान कमारगुड़ा कैंप से लगभग एक किलोमीटर पहले ग्राम दुर्मा में सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते द्वारा संदिग्ध आईईडी (IED) होने का इशारा किया।

ये भी पढ़ें..न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, रॉस टेलर ने टी20 क्रिकेट में…

इसके उपरान्त डॉग हेण्ड़लर और बीडीडीएस द्वारा आस-पास के इलाके की सतर्कता पूर्वक छान-बीन किया गया, जिसमें कुछ तार दिखाई दिया। उस क्षेत्र को पूरी तरह बारीकी से जांच करने पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो का जिंदा आईईडी (IED) कमाण्ड़ वायर एवं अन्य सामग्री बरामद कर बीडीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

गोरना-मनकेली मार्ग से एक टिफिन बम बरामद

बीजापुर : जिले मे चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को थाना बीजापुर से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी का संयुक्त बल अभियान पर गोरना-मनकेली की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान पांच संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस पार्टी को देखकर जंगल व नाला का आड़ लेकर जंगल की ओर भाग गये। सर्चिंग पर निकली डीआरजी का संयुक्त पार्टी द्वारा बारीकी से सर्च करने पर एक टिफिन बम बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही बीडीएस टीम द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें