Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिना फिटनेस सड़कों पर फर्राटा भर रहे 1,119 स्कूली वाहनों का पंजीयन...

बिना फिटनेस सड़कों पर फर्राटा भर रहे 1,119 स्कूली वाहनों का पंजीयन रद्द

लखनऊ: परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बिना फिटनेस के दौड़ रहे करीब 1,119 खटारा स्कूली वाहनों (school vehicles) का पंजीयन शुक्रवार को रद्द कर दिया। इस बड़ी कार्रवाई से स्कूली वाहन मालिकों के बीच हड़कंप है।

ये भी पढ़ें..टारगेट किलिंगः उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्रालय ने बनाई नई रणनीति

लखनऊ के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने लखनऊ की सड़कों पर दौड़ रहे 1,119 खटारा स्कूली वाहनों (school vehicles) के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं। ये वाहन वर्षों से बिना फिटनेस कराए स्कूली बच्चों को ढो रहे थे। ये वाहन कंडम घोषित कर दिए गए थे। वाहन की फिटनेस के लिए नोटिस दी गई थी। इसके बावजूद स्कूल वाहन मालिकों ने अपनी बस और वैन का फिटनेस नहीं कराया। बिना फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर पहली कार्रवाई करने से स्कूल वाहन मालिकों के बीच हड़कंप है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ के 709 स्कूलों के नाम से दर्ज 1,119 स्कूली वाहनों (school vehicles) के पंजीयन निलंबित कर दिए गए हैं। इन कंडम वाहनों से स्कूली बच्चे ढोए जा रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें