Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़जिंदगी पर भारी पड़ रही प्रशासन की लापरवाही, हाईवा की टक्कर से...

जिंदगी पर भारी पड़ रही प्रशासन की लापरवाही, हाईवा की टक्कर से बच्चे की दर्दनाक मौत

accident

रायपुर: धमतरी जिले (Dhamtari district) के नगर पंचायत आमदी में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से पांच वर्षीय एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शरीर से एक हाथ अलग हो गया था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा को रोककर स्टेट हाईवे पर ही चक्काजाम कर दिया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि तीन जून की सुबह रेत से भरी हाईवा धमतरी (Dhamtari district) से दुर्ग की ओर जा रहा था, तभी नगर पंचायत आमदी के पास आंगनबाड़ी जा रहे लीकेश साहू उम्र पांच वर्ष पुत्र संतोष साहू को चपेट में ले लिया। घटना में बालक का एक हाथ शरीर से अलग हो गया था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धमतरी गुंडरदेही मार्ग पर घण्टेभर तक चक्काजाम कर दिया। इससे सड़क में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो गई। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ये भी पढ़ें..कश्मीर में मारे गये बैंक मैनेजर विजय के परिवार की आर्थिक…

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि रात से सुबह तक इस मार्ग से दुर्ग, भिलाई के लिए रेत की सप्लाई हाईवा से होती है। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

तय समय का नहीं हो रहा पालन

धमतरी (Dhamtari district) में आए दिन हाईवे गाड़ी से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। स्पीड अधिक होने के कारण वाहन चालकों का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहता। पूर्व में घटित घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक का समय निर्धारित किया है, इसके बाद भी वाहन चालक नहीं चेत रहे। निर्धारित समय के बाद भी वाहन चला रहे हैं। अभी स्कूल खुलने में कुछ ही दिन बचा है इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं की आवाजाही सड़क में बढ़ जाएगी। ऐसे में प्रशासन को गंभीरता से इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।

कोयला चोरी करने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत

रायपुर: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में बीती देर रात कोयला चोरी करने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। भटगांव पुलिस ने घटना की शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसईसीएल भटगांव के बन्द पड़े दुग्गा खुली खदान में बैजनाथपुर के रामकेश्वर राजवाड़े और सुखलाल राजवाड़े कोयला चोरीकर रहे थे। इसी दौरान खदान धंस गई और मिट्टी के नीचे दबकर घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकाला गया। दोनों शवों को एसईसीएलसी के भटगांव अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है। मामले की विवेचना जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें