Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशदस गांवों में 16 लाख से बने क्यू शेल्टर का हुआ लोकार्पण,...

दस गांवों में 16 लाख से बने क्यू शेल्टर का हुआ लोकार्पण, अब धूप में नहीं….

जींदः जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने सोमवार को गांव दरियावाला सहित दस गांवों में बनाए गए बस क्यू शेल्टर का लोकार्पण किया। इन दस गांवों में बस क्यू शेल्टर के निर्माण पर लगभग 16 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके साथ ही विधायक ने गांव दरियावाला के लिए करीब 15,00,000 रुपये से बनने वाले पार्क की नींव भी रखी।

दरियावाला के अलावा गांव झांझ, ढांडाखेड़ी, खोखरी, संगतपुरा, बडौदी, मांडोखेड़ी, रायचंदवाला व दालमवाला में बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं। जिसके चलते अब ग्रामीणों को तेज धूप में नहीं खड़ा होना होगा। विधायक के साथ जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह, जींद रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन, बीडीपीओ सत्यवान सिंह, पूर्व सरपंच दरियावाला लीला, राजेंद्र सिंह फौजी दरिया वाला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा जींद विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 गांवों में बस प्रतीक्षालय बनाने की परियोजना थी। इस पर लगभग 16 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी थी। विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों के साथ मिल कर इस कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया और सोमवार को यह कार्य योजना मूर्त रूप बन कर साकार हुई। जिला परिषद द्वारा इस कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः-खालिस्तानी झंडे लगाने वाले दो आरोपियों का बढ़ा रिमांड, सबूतों की…

गांव दरियावाला में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा अपने विधायक का भव्य स्वागत किया गया। यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के कथन कि भारत गांवों में बसता है को विजन मान कर सबका साथ, सबका विकास नीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में शहरों के साथ-साथ गांव का भी चंहुमुखी विकास कराया जा रहा है। गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इस तरह की योजना पर काम किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पार्क लाइब्रेरी, जिम हॉल एवं व्यामशाला जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं महिला उत्थान के लिए ग्रामीण स्तर पर महिला चौपालों का निर्माण कराया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें