Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशधर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार अलर्ट, मिशनरी स्कूलों पर रहेगी इंटेलिजेंस की...

धर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार अलर्ट, मिशनरी स्कूलों पर रहेगी इंटेलिजेंस की पैनी नजर

भोपाल: बैरागढ़ के एक मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण की कोशिश होने की खबर को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस तरह की घटनाएं और न हों, इसके लिए प्रदेश सरकार सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इस संबंध में राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंटेलिजेंस को प्रदेश के मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

भोपाल में सामने आई धर्मांतरण की घटना के बाद मध्यप्रदेश में संचालित सभी मिशनरी स्कूल सरकार के रडार पर आ गए हैं। भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की घटना के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोमवार सुबह बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के तत्काल बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर कर दी गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में जितने भी मिशनरी स्कूल हैं, सभी पर इंटेलिजेंस को नजर रखने को कहा है ताकि यह पता चल सके कि उन स्कूलों में तो इस तरह की गतिविधियां संचालित नहीं हो रही हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र के एक स्कूल में मतांतरण की कोशिश का मामला सामने आन के बाद सरकार ने मिशनरी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: जीएसआई ने इन जिलों में हीरे के भंडार मिलने की…

ज्ञात हो कि रविवार को बैरागढ़ के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल परिसर में कुछ लोगों को लाकर मतांतरण कराने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एक युवती ने वहां लोगों से बहस भी की। उसका कहना था कि यीशु की आराधना करने से सब ठीक हो जाता है वही उस युवती ने हिंदू देवी देवताओं पर तर्क-कुतर्क करते हुए टिप्पणियां की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें