Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur: गोद में बेहोश बच्चे को लेकर स्ट्रेचर के लिए भटकती विधवा...

Kanpur: गोद में बेहोश बच्चे को लेकर स्ट्रेचर के लिए भटकती विधवा मां… Video वायरल

कानपुरः यूपी के कानपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में तबीयत खराब होने पर बच्चे को लेकर इलाज के लिए पहुंची मां को न स्ट्रेचर मिला और न ही इलाज। वह बच्चे को गोद में लेकर एक जगह से दूसरी जगह चक्कर लगाती रही। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल (viral video) हो गया। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने बच्चे को लेकर घूम रही मां के वीडियो वायरल (viral video) का संज्ञान लेते हुए दो वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया है। जबकि दो डॉक्टरों व दो फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति महानिदेशक स्वास्थ्य (डीजी हेल्थ) को भेजी गई हैं।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: SRH पर मिली जीत के बाद वॉर्नर के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड

डीएम की कार्रवाई से स्टॉफ में मचा हड़कंप

इस कार्यवाही को लेकर जिला अस्पताल स्टॉफ में खलबली मच गई है। जिलाधिकारी ने नेहा शर्मा ने बताया कि उर्सला जिला अस्पताल में एक महिला अपने बच्चे को लेकर इलाज के लिए पहुंची थी। जहां उसे स्ट्रेचर उपलब्ध न होने पर वह उसे गोद में लेकर जाना पड़ा। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों द्वारा बच्चे को इलाज में सही से गाइड नहीं गया। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कड़ा संज्ञान लेते हुए वार्ड ब्वॉय श्याम सुंदर तिवारी व वीरेन्द्र धर को निलम्बित कर दिया गया है।

जबकि मामले में डॉक्टर प्रवीण सक्सेना व डॉ केएन कटियार के साथ दो फार्मासिस्ट के निलम्बिन की संस्तुति करते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रकरण काफी गंभीर है। इस तरह से संवेदनहीनता दोबारा न हो इसके लिए उर्सला के निदेशक डॉ सुशील प्रकाश चौधरी व सीएमएस डॉ अनिल निगम को चेताया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें