spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरबड़ी साजिश नाकाम, सुरंग के जरिए अमरनाथ यात्रा पर हमले की तैयारी...

बड़ी साजिश नाकाम, सुरंग के जरिए अमरनाथ यात्रा पर हमले की तैयारी में थे आतंकी

जम्मूः अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा जिले में बुधवार को खोजी गई सुरंग अमरनाथ तीर्थयात्रा को बाधित करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से खोदी गई थी। इस सुरंग का पता लगाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम बनाया है। सीमा सुरक्षाबल, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डीके बूरा ने गुरुवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 मीटर दूर चक फकीरा के अग्रिम हिस्से पर भारतीय सीमा के भीतर सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने बुधवार की शाम को एक सुरंग का पता लगाया था। यह सुरंग पाकिस्तान की तरफ से खोदी गई थी। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू के निकट मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों के इसी सुरंग से दाखिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: लाइव मैच के दौरान इस अंदाज में लड़की ने RCB फैन को किया प्रपोज, Video वायरल

BSF ने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम

डीजीपी ने कहा कि इस सुरंग का पता लगाकर हमारे सतर्क बीएसएफ जवानों ने अमरनाथ तीर्थयात्रा को नुकसान पहुंचाने की पाकिस्तानी साजिश को नाकाम बनाया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुरंग का पता लगाने के लिए सीमा सुरक्षाबल ने 22 अप्रैल को जम्मू के निकट जलालाबाद सुंजवां में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के मारे जाने के बाद से ही अभियान चला रखा था। यह सुरंग हाल में ही बनाई गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी इलाके से शुरू होने वाली इस सुरंग का दूसरा हिस्सा सांबा जिले के चक फकीरा में खुलता है जिसका मुहाना लगभग दो फुट चौड़ा है। सुरंग के भीतर कुछ दूरी तक हमारे जवान गए हैं। सुरंग के भीतर से रेत की 21 बोरियां मिली हैं, जिनका इस्तेमाल सुरंग से बाहर निकलने के रास्ते को मजबूती देने के लिए किया गया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is a63166ed8b4e780b5691f474a0b229ad-1.jpg

डेढ़ साल में 5वीं सुरंग

बता दें कि डेढ़ वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खोजी गई यह पांचवीं सुरंग है। वर्ष 2012 से अब तक बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 सुरंगों का पता लगा चुके हैं। यह सुरंग हमारे देश में विशेषकर जम्मू और कश्मीर में हालात बिगाड़ने की पाकिस्तानी साजिशों को उजागर करती है। यह सुरंग मिलने के बाद हमने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू दौरे से दो दिन पहले जम्मू के बाहरी क्षेत्र जलालाबाद, सुंजवां में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के इसी सुरंग से दाखिल होने की संभावना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सुरंग का अभी तक उपयोग हुआ है या नहीं, यह अभी जांच का विषय है। यह सुरंग अगले महीने शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान जम्मू और कश्मीर में अशांति फैलाने और तीर्थयात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई होगी। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम बनाया है। सुरंग मिलने के बाद से सांबा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा से सटे इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें