Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपांच माह बाद हुआ हत्या का खुलासा, फुफेरे भाई ने ही रची...

पांच माह बाद हुआ हत्या का खुलासा, फुफेरे भाई ने ही रची थी साजिश

murder

जयपुर : सोडाला थाना पुलिस ने 6 नवम्बर 2021 को सुशीलपुरा इलाके में बंद कमरे में छह दिन पुरानी एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपित को छह माह की दिन-रात मेहनत के बाद बिहार से गिरफ्तार किया गया है। हत्यारा और कोई नहीं मृतक का फुफेरा भाई है,जिसने शराब पार्टी के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या (murder) की थी। पुलिस आरोपित से मृतक की हत्या (murder) के पीछे कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मृदुल कच्छावा ने बताया कि सोडाला थाना इलाके में स्थित सुशीलपुरा में रहने वाले मृतक कृष्णदेव यादव (34) निवासी बिहार की शराब पार्टी के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपित विनय यादव उर्फ अश्वनी (24) निवासी कमला बाडी जयनगर मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में मनाया गया मजदूर दिवस, नई पेंशन नीति को लेकर…

जयपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विनय अपने फुफेरे भाई कृष्णदेव से नाराज था। कृष्णदेव की हत्या के लिए उसने योजना के तहत जयपुर में 20 दिन पहले ही सुशीलपुरा में मकान लिया। कृष्णदेव को अपने साथ लेकर यहां आया। किराए के मकान में दोनों भाइयों ने शराब पार्टी की। हत्या का उचित अवसर देखकर धारदार हथियार से विनय ने कृष्णदेव का गला रेत दिया। हत्या के बाद शव को कमरे में ही पड़ा रहने दिया। कमरे का बाहर से ताला लगाकर बिहार भाग गया।

थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि 6 नवम्बर 2021 को सोडाला के सुशीलपुरा में एक बंद मकान में करीब 6 दिन पुरानी लाश मिली थी। सड़ी-गली लाश में कीड़े पड़ गए थे और लाश की पहचान करना मुश्किल था। कमरे के बाहर से ताला लगा हुआ था और बदबू उठने पर ताला तोड़ने पर लाश पड़े होने का पता चला था। मृतक की पहचान कृष्णदेव यादव (34) निवासी बिहार के रूप में हुई। जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। जानकारी में सामने आया कि आखिरी बार फुफेरे भाई विनय के साथ देखा गया था।

हत्या के शक में पुलिस विनय की तलाश कर रही थी। पिछले छह महीने से पुलिस टीम उसकी तलाश में बिहार स्थित उसके गांव में दबिश दे रही थी। जब भी आरोपित को पुलिस के आने का पता चलता तो वह खेतों के रास्ते होकर आधा किलोमीटर दूर ही नेपाल सीमा पार कर चला जाता। दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित विनय के रिश्तेदार की शादी है। वह शादी में शामिल होने गांव जरूर आएगा। इस पर पुलिस टीम शादी में शामिल होने आते ही घेराबंदी कर आरोपित विनय को पुलिस टीम ने पकड़ कर जयपुर लेकर आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें