नई दिल्लीः फरीदाबाद से पश्चिम विहार इलाके में जांच के लिये आई पुलिस टीम को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिये झूठी पीसीआर कॉल कर दी गई। महिला ने पुलिस टीम से भी अभद्र व्यवहार किया। डीसीपी परविन्दर सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-31 फरीदाबाद हरियाणा थाने में पवन बतौर पीएसआई तैनात है। पवन ने पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले संदीप अरोड़ा नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया था, जोकि उत्तम नगर मोहन नगर इलाके में रहता है। उसको कॉर्ट से रिमांड पर लेकर जांच करने के लिये पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में आए थे। जिसके बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी।
जब संदीप को लेकर एक घर पर पहुंचे। उनको मैन गेट खुलवाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरवाजा खुलने पर अंदर से निता सिंह नामक व्यक्ति बाहर आया, जो संदिग्ध सोनल और मोहित का सौतेला पिता है। पुलिस टीम मोहित और सोनल की तलाश में ही वहां पर आए थे। घर में निता सिंह की पत्नी भी मौजूद थी।
पुलिस टीम ने उनको केस और अपने बारे में पूरी जानकारी दी। इस बीच मोहित और सोनल की बहन भी वहां आ गई, जो गाली गलौज कर धक्के मारकर पुलिस टीम को घर से बाहर करने लगी। जिसको काफी समझाने की कोशिश की। पुलिस टीम को धमकी दी गई कि अगर वो घर से बाहर नहीं निकले तो वह उनपर डकैती का केस करवा देगी।
यह भी पढ़ेंः-बजट 2022-23 में सबसे ज्यादा बुनियादी निर्माण का रखा गया ध्यान
उनकी वर्दी उतरवा देगी। उसने अपने वकील से फोन पर बात करने के बाद पीसीआर पर डकैती होने की कॉल कर दी। साथ ही सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस के साथ हाथापाई की। पुलिस मौके पर पहुंची। जिनको मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कॉलर के खिलाफ ही मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)