Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल व 3 कट्टे बरामद

अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल व 3 कट्टे बरामद

फरीदाबादः क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम हरीश है जो मथुरा के बरसाना गांव का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फरीदाबाद के टाउन नं. 2 स्थित रोज गॉर्डन में किसी को हथियारों की डिलीवरी देने के उद्देश्य से लाल रंग के एक बैग में हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना प्राप्त होते ही क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपित हरीश को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी।

पुलिस को वहां पर देखते ही आरोपित बैग लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके बैग से 5 देसी पिस्टल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए उसे 3 दिन की रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपित के कब्जे से मुजेसर थानाक्षेत्र स्थित बंद पड़े पावर हाउस में छुपाए तीन देसी कट्टे बरामद किए गए।

यह भी पढ़ेंः-दूसरी लहर के मुकाबले क्यों कमजोर है तीसरी लहर, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताई ये बड़ी वजह

इसके अलावा पूछताछ के दौरान हथियार तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपित ने बताया कि वह इससे पहले फरीदाबाद में एक कंपनी में नौकरी करता था परंतु नौकरी छूटने के कारण वह बेरोजगार हो गया था और वापस अपने गांव चला गया, जहां उसकी मुलाकात कृष्णा नाम के व्यक्ति से हुई जिसने हरीश को हथियार सप्लाई करने का लालच दिया। रोजगार ना होने के कारण वह कृष्णा के साथ मिलकर अवैध हथियार सप्लाई का धंधा करने लगा। आरोपित कृष्णा ने ही हरीश को अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए फरीदाबाद भेजा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें