Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरRSSB: मई में होगी जेईएन सीधी भर्ती परीक्षा, जानें कब से कर...

RSSB: मई में होगी जेईएन सीधी भर्ती परीक्षा, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) सीधी भर्ती परीक्षा मई में आयोजित हो सकती है। प्रदेश के तीन विभागों सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में 1092 पदों पर जेईएन की भर्ती की जाएगी। परीक्षा के लिए शुक्रवार 21 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 फरवरी तक चलेगी।

बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी।

यह भी पढ़ेः गोवा में अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा, केजरीवाल किया ऐलान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, वही जेईएन भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और भर्ती का सिलेबस भी जल्दी ही चयन बोर्ड अपनी वेबसाइट पर जल्दी अपलोड करेगा। परीक्षा में स्पोर्ट्स कोटे से दो प्रतिशत आरक्षण भी लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें