Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबपीएम की सुरक्षा में चूक मामला, बठिंडा के SSP को गृह मंत्रालय...

पीएम की सुरक्षा में चूक मामला, बठिंडा के SSP को गृह मंत्रालय ने थमाया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान हुई गंभीर सुरक्षा चूक मामले में बठिंडा के एसएसपी अजय मलूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। उन्हें 08 जनवरी को शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने का समय दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Legends League Cricket: लीजेंड्स क्रिकेट लीग की एंबेसडर बनीं झूलन गोस्वामी

उल्लेखनीय है कि पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। प्रदर्शनकारियों ने उनके रूट को जाम कर दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया और प्रधानमंत्री की गाड़ी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया।

सुरक्षा में चूक होने के बाद प्रधानमंत्री ने फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया और बठिंडा एयरपोर्ट लौट गये, जहां से वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले ने तूल पकड़ा तो उसी दिन आनन-फानन में पंजाब सरकार ने बठिंडा के तत्कालीन एसएसपी हरमन हंस को निलंबित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें