spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़राष्ट्रपति व पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस...

राष्ट्रपति व पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्लीः भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस पूरा देश 125 वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुये कहा कि प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र के लिये उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।

ये भी पढ़ें..Himachal: शिमला समेत 9 जिलों में भारी बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन नेशनल हाइवे सहित 300 सड़कें बंद

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।” उन्होंने आगे कहा, “मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। प्रत्येक भारतीय को हमारे राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती परकहा कि नेताजी को भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए नेताजी ने जो साहसी कदम उठाए वो उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोव‍िंंद और पीएम मोदी के अलावा ममता बनर्जी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक नेताजी का बंगाल में उदय भारतीय इतिहास में बेजोड़ है। वह देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं। बंगाल की सरकार नेताजी की 125वीं जयंती को देश नायक दिवस के तौर पूरे राज्य में प्रोटोकॉल के तहत पर मना रही है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें