Himachal: शिमला समेत 9 जिलों में भारी बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन नेशनल हाइवे सहित 300 सड़कें बंद

55
Himachal Pradesh. Feb 05 (ANI): Vehicles covered with a thick layer of snow after a heavy snowfall, in Shimla on Friday. (ANI Photo)

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति सहित नौ जिलों में बर्फ गिर रही है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह तक शिमला शहर में आधा फुट तो कुफरी में ढाई फुट बर्फ गिर चुकी है। अटल टनल में एक फुट ताजा बर्फबारी हुई है। शिमला शहर की जाखू पहाड़ी बर्फ से लकदक है। रिज मैदान, माल रोड सहित उपनगर संजोली और ढली में बर्फ की मोटी परत जम गई है।

ये भी पढ़ें..नक्सलियों ने फैलाई दहशत, 24 घंटे में तीसरी घटना को दिया अंजाम, टावर के बाद अब पुल को उड़ाया

बर्फबारी से शहर की अंदरूनी सड़कों पर यातायात ठप है। अप्पर शिमला का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। कुफरी, फागु, नारकंडा,खिड़की और खड़ापत्थर में भारी बर्फ गिरने की वजह से अप्पर शिमला के ठियोग, रामपुर, रोहड़ू और चौपाल को जाने वाली सड़कें पूर्ण रूप से बाधित हैं। बर्फबारी के कारण शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में तीन नेशनल हाइवे सहित 300 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप है।

शिमला, मनाली, डलहौजी और चायल इत्यादि प्रमुख पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से आए सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। शिमला,कुफरी व नारकंडा में सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। राज्य के मैदानी भागों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी और कांगड़ा में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम का मिजाज बदलने से समूचा हिमाचल कड़ाके की ठंड की चपेट में है। केलांग, कुफरी, कल्पा, डलहौजी, शिमला और मनाली का न्यूनतम तापमान क्रमशः -6.6, -2.8, -2.4, -1.5, -0.3 और 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)