लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद उनके भाई आनन्द कुमार का नाम है।
वहीं पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को तीसरे स्थान पर रखा गया है। स्टार प्रचारकों की यह सूची चुनाव के प्रथम चरण के लिए जारी की गई है। मायावती के भाई आनन्द कुमार ने पार्टी में तेजी से जगह बनायी है। लोकसभा चुनाव के वक्त तीसरे स्थान पर रहे आनन्द कुमार को प्रदेश विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरे स्थान पर लाते हुए उनकी अहमियत को बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ेः subhash chandra bose jayanti: नेताजी की मौत आज भी है रहस्य, जानें कब और कैसे हुई थी मृत्यु?
मायावती के विश्वस्त माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा को तीसरे स्थान पर रखा गया है। अन्य स्टार प्रचारकों में मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, संघरत्न सेठी, सत्यप्रकाश कर्दम, प्रेमचंद गौतम, संतोष आनंद भी शामिल हैं। बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची को पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम ने निर्वाचन आयोग को सौंपी, जिसको आयोग ने मंजूरी दे दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)