Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में फूटा कोरोना बम, बीते 24 घंटे में 33 हजार से...

देश में फूटा कोरोना बम, बीते 24 घंटे में 33 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 123 मौतें हुई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सामवार को साझा किए। बीते 24 घंटे में कोरोना से 123 मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है। देश में कोरोना के 1,45,582 सक्रिय मामले हैं।

इस बीच, देशभर में ओमिक्रोन संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,700 हो गई है, जिनमें से 639 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 23 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 510 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 351 मामले आ चुके हैं। तो वहीं बीते 24 घंटे में 10,846 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,95,407 हो गई है। देशभर में कुल 8,78,990 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68.09 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें-Pakistan: इमरान खान की पूर्व पत्नी जानलेवा हमला, बोली- कायरों व लुटेरों के देश में आपका स्वागत

बीते 24 घंटे में 23,30,706 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 145.68 करोड़ तक पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार, 19.84 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें