Wednesday, October 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही दो बसें आपस...

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही दो बसें आपस में टकराईं, एक की मौत, 12 घायल

हरदोईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में जा रही दो बसें आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। दरअसल, शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली शाहजहांपुर में थी। कई जिलों के कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से शाहजहांपुर जा रहे थे। इस दौरान हरदोई जनपद के हरियाली बाजार के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस खड़ी थी।

ये भी पढ़ें..हत्या के आरोपी को तलाशने में जुटे केरल के पुलिसकर्मी की नाव पलटने से मौत

वहीं पीछे से आ रही एक अन्य बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस का आगे का हिस्सा बुरी तकह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घटना में लगभग में घायल लोगों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया। देर शाम सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित ने बताया कि रैली में शाहजहांपुर जा रहे मक्कूपुरवा (कटरी परसोला) के भाजपा कार्यकर्ता रूपराम राजपूत का निधन हो गया है। जबकि अन्य 12 लोगों का इलाज चल रहा है।

बस में खाना खा रहे थे कार्यकर्ता

मिली जानकारी के मुताबिक शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हरियाली बाजार के निकट एक बस सड़क किनारे खड़ी थी जिसमें भाजपा कार्यकर्ता बैठकर खाना खा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक बस का स्टेरिंग फेल हो गया और सड़क किनारे खड़ी बस टकरा गई। बस में सवार मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के 12 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उधर से गुजर रहे सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपनी गाड़ी रोक कर सभी घायलों को तत्काल सीएचसी में स्वयं आकर भर्ती करवाया। गंभीर रूप से घायल तीन कार्यकर्ताओं को हरदोई रेफर किया गया है। जहां बिलग्राम क्षेत्र के मक्कू पुरवा मजरा पारसोला निवासी रूप राम(50) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें