New Delhi : दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ इलाके में बुधवार तड़के एक मकान में आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हैं और एक की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने पांच लोगों को घर से बाहर निकाल कर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, लक्ष्मी मंडल निजी माली का काम करते है। जबकि उसके दो बड़े बेटे ब्लिंकिट में काम करते हैं, और छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा था। वहीं पत्नी अनीता मंडल गृहिणी हैं। बता दें, आग लगने से घायल आनंद मंडल की मौत के बाद से कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bhopal News : गोबर शिल्प परम्परा पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कड़ी मशक्कत से आग पर पाया गया काबू
पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के 3:27 बजे सूचना मिली कि नंद लाल भवन, शनि बाजार रोड, किशनगढ़ में आग लग गई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि, मकान की चौथी मंजिल पर दो कमरों में आग लग है। दो फायर टेंडर और 3 पीसीआर. वैन मौके पर पहुंची। सभी एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। सभी घरेलू सामान जल गए हैं।