Sunday, November 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीजयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रॉले से टकराई बस, हादसे में तीन की...

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रॉले से टकराई बस, हादसे में तीन की मौत, 46 लोग घायल

Jaipur-Delhi Highway Accident: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के कंवरपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 46 लोग घायल हो गए, बताया जा रहा है कि, मृतको में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

घायलों को इलाज के लिए भेजा जयपुर 

जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस अजमेर से दिल्ली जा रही थी। जिसमें यात्री सत्संग में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे। वहीं कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा के अनुसार बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। और बस में सवार कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां से गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतकों की पहचान अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा के रूप में हुई है।

Jaipur delhi national highway accident, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार  

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि, बस में सवार अधिकांश यात्री अजमेर के आसपास के थे। सत्संग के लिए तीन-चार बसें एक साथ रवाना हुई थीं, जिनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसके चलते पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है।

ये भी पढ़ें: DANA Cyclone: चक्रवात दाना की वजह से कई ट्रेनें रद्द, सुरक्षा जांच में जुटे रेलवे इंजीनियर

प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का लिया जायजा   

बता दें, कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली। घायलों में कई की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। जो कि गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना ने सभी को गहरा सदमा दिया है और प्रशासन ने जल्द से जल्द ट्रॉले के चालक को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें