नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व क्रिकेट के भागवन सचिन तेंदुलकर दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। शीर्ष दो स्थानों पर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं। दरअसल इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दुनिया के 12वें ‘मोस्ट एडमायर्ड मैन’ के रूप में चुना गया है। इस साल के अध्ययन में 38 देशों और अलग-अलग क्षेत्रों के 42 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया।
ये भी पढ़ें..‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिया नया नारा, बोले-“UP+YOGI, बहुत हैं उपयोगी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें स्थान पर
ब्रिटिश मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया में सबसे प्रशंसित व्यक्ति के रूप में स्थान दिया है, इसके बाद बिल गेट्स और शी जिनपिंग हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं, जबकि शाहरुख खान (14 वें) और अमिताभ बच्चन (15 वें) जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी सूची में मौजूद हैं। सबसे प्रशंसित महिलाओं की बात करें तो बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा इस सूची में सबसे ऊपर हैं, उसके बाद एंजेलीना जोली और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं।
2013 में सचिन ने लिया था क्रिकेट से संन्यास
गौरतलब है कि तेंदुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े हुए हैं और उन्हें 2013 में दक्षिण एशियाई एंबेसडर नियुक्त किया गया था। पिछले कुछ वर्षों में तेंदुलकर ने भारत के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल क्षेत्र में कई पहलों का समर्थन किया है। यही वजह है कि सचिन का नाम इस लिस्ट में है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और वे इसके बाद से क्रिकेट की दुनिया में नजर नहीं आए। बावजूद इसके एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी पहचान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)