Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसशुरुआती तेजी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 721 अंक लुढ़का

शुरुआती तेजी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 721 अंक लुढ़का

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स (Sensex) 120.49 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 58,021.63 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 27.60 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 17,276 के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें…कानपुरः लेखपाल समेत 4 ने नाबालिग के साथ किया था गैंगरेप, डिलीवरी के दौरान हुई मौत

लेकिन वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी कोष की निरंतर निकासी से कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट में सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक टूट गया। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 721.65 अंक यानी 1.25 फीसदी लुढ़ककर 57,179.49 के स्तर पर आ गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 220 अंक टूटकर 17,019 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लगा था और कारोबार के अंत में दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए था। बीएसई का सेंसेक्स 113.11 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,901.14 के स्तर पर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 29 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 17,248.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें