Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, ट्यूशन पढ़ने जा रहे...

तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, ट्यूशन पढ़ने जा रहे तीन छात्रों समेत चार की मौत

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह छात्रों से भरे एक ऑटो और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह अन्य छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी मोहनपुर के छात्रों का एक समूह एक ऑटो पर सवार होकर खड़गपुर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान गंगटा-खड़गपुर मार्ग पर नजरी गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में 2 छात्र, 1 छात्रा और ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान मोहनपुर गांव के ऋतिक कुमार (15), मनीष कुमार उर्फ चीकू (19) सोनिया कुमारी (13) और केशव कुमार (20) के रूप में की गई है। मनीष ऑटो चला रहा था।

यह भी पढ़ें-लगातार दूसरे दिन कोरोना मामलों में आयी गिरावट, बीते 24 घंटे में 8 हजार से कम मिले संक्रमित

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी तथा खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। जिसके बाद घटनास्थल पर खड़गपुर और गंगटा थाना पुलिस कैंप कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें