Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाChhath Puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर...

Chhath Puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ी भीड़

हरिद्वारः लोक आस्था के पर्व छठ पर्व पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी से लेकर बहादराबाद गंगनहर घाट, बैरागी कैंप कनखल, शीतला घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्त होते भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती महिलाओं ने गंगाजल में खड़े होकर सूर्य देव के डूबने का इंतजार किया। इस दौरान छठी मैया के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया।

ये भी पढ़ें..CM योगी के दौरे से पहले मेरठ समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी

दोपहर से ही गंगा घाटों पर जुटी भीड़

बुधवार को दोपहर से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी शुरू हो गई। छठ व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजन सिर पर फलों व प्रसाद का टोकरा उठाएं घाटों पर पहुंचे। हरिद्वार में हरकी पौड़ी, गोविंदघाट प्रेम नगर आश्रम घाट, खन्ना नगर घाट, जटवाड़ा पुल स्थित सीता घाट, कनखल में बैरागी कैंप, राधा रासबिहारी घाट सहित बहादराबाद के गंगनहर पुल के पास बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासियों ने छठ का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया।

डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत का समापन होगा। पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से छठ महापर्व के लिए विशेष तैयारियां की गई।
संस्था के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने बताया कि बहादराबाद के गंगनहर घाट पर संस्था की ओर से छठ महापर्व के लिए व्यापक व्यवस्था की गई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़, हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसपी यातायात प्रदीप राय के सहयोग से सभी छठ व्रतियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई।

स्वयं तालाब खोदकर मनाया छठ पर्व

विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने नवोदय नगर में स्वयं तालाब खोदकर छठ पर्व मनाया। इसके साथ ही संस्था के सदस्यों ने अलग-अलग गंगा का घाटों छठ पर्व मनाया। डॉ. नारायण पंडित ने बताया कि हरिद्वार के जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त दयाशंकर सरस्वती महोदय ने पूरे नगर के घाटों की साफ-सफाई का व्यापक प्रबंध किया, इसके लिए संस्था का आभार व्यक्त करती है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेत्री किरण सिंह के संयोजन में पूर्वांचल समाज द्वारा छठ पर्व के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 भेल रानीपुर में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उपस्थित होकर सभी को छठ पर्व की बधाई दी। इस दौरान श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान, सतपाल ब्रह्मचारी समेत अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें