Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशायर मुनव्वर राणा को बड़ा झटका , हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक...

शायर मुनव्वर राणा को बड़ा झटका , हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने मुनव्वर राणा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। बात दें कि मुनव्वर राणा पर महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने का आरोप है। इस संबंध में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुनव्वर राणा पर मुकदमा किया गया था। जिसके बाद मुनव्वर राणा ने गिरफ्तारी पर रोक और FIR रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। लेकिन हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने गिरफ्तारी पर रोक से इंकार कर दिया है।

मुनव्वर राणा की बढ़ी मुश्किलें

दरअसल शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा और हिंदू महासभा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनके इस बयान के बाद देश भर में कई जगह मुनव्वर राणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। यही नहीं लखनऊ के अलावा गुना में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी राघवेंद्र मिश्रा हजरतगंज के मुताबिक, मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध करने व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

तालिबान से की थी वाल्मीकि की तुलना

बता दें कि मुनव्वर राणा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था, वाल्मीकि रामायण लिखने के बाद भगवान बने, उससे पहले वह एक डाकू थे। व्यक्ति का चरित्र बदल सकता है। इसी तरह तालिबान अभी के लिए आतंकवादी हैं, लेकिन लोगों के चरित्र बदल जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें