नागौर: जिले में अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर करीब 5 तौला सोना, एक बाइक और लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल, पीड़ित चोरी हुए सामान का पूरा आकलन करने में जुटे हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक परबतसर क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज बारिश हुई थी। इससे मौसम में ठंडक थी और पीड़ित परिवार गहरी नींद में थे।
ये भी पढ़ें.. Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी ने राकेश बापत संग साझा किया बेड, लिंकअप की उठने लगी अफवाहें…
इसके चलते वारदात का पता सभी मकान मालिकों को सुबह जागने पर चला। मकानों की खिड़कियां निकाली हुई पडी थी और घर में सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एक के बाद एक चार घरों में चोरी की शिकायत मिलने से पुलिस भी हैरान रह गई और तुरंत मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि परबतसर के मालास रोड की नाथों की ढाणी में जगदीश नाथ, सेवानाथ सहित एक अन्य के घर में और सूंडा राम कुम्हार की ढाणी के घर में अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान प्राइमरी आकलन में नाथों की ढाणी में 2 लाख की नगदी की चोरी और सूंडा राम कुम्हार की ढाणी के घर में 5 तौला सोना और घर के बहार खड़ी एक बाइक चोरी की जानकारी मिली है। फिलहाल पीड़ित चोरी हुए माल की कुल कीमत और नगदी का आकलन करने में लगे हुए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)