पुलवामाः जम्मू-कश्मीर के पांपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद, हथियार भी लूटे
बताया जा रहा है कि मारे गये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित हैं लेकिन उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। दोनों आतंकियों के शवों के साथ मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पुलवामा पुलिस को पांपोर के खिरयु इलाके में अपने गुप्त सूत्रों से आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के तुरंत बाद एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
शुक्रवार सुबह सुरक्षाबल के जवान उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकी छिपे हुए थे। क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कई बार आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन आतंकियों ने इसे नजरअंदाज करते हुए गोलीबारी और तेज कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान जारी रखा है। माना जा रहा है कि क्षेत्र में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)