भीलवाड़ा: जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव में बुधवार को अवैध खान के ढहने से सात श्रमिक दब गए। अब तक पांच श्रमिकों के शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके थे। जबकि शेष दो श्रमिकों को ढूंढने के लिए मलबा हटाने का काम देर रात तक जारी था। जिला प्रशासन के आला अधिकारी अभी मौके पर ही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात में मांडल विधायक रामलाल जाट व भील आरक्षण समिति के प्रदेशाध्यक्ष नारुलाल भील से मोबाइल पर वार्ता कर हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते ने बताया कि लाछुड़ा में मलबा ढहने से 7 लोग दबे हैं, पांच के शव निकाले जा चुके हैं। उन्हाेंने बताया कि मृतकाें के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष द्वारा मदद की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसे वाली भूमि पर पूर्व में भी अवैध खनन करने पर जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन में लिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एवं मौके पर मौजूद वाहनों को जब्त किया गया था एवं खान को अवैध रूप से संचालित करने वालो को जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों द्वारा इसी भूमि पर अवैध खनन करने की वापस कोशिश करने पर बुधवार को पुलिस प्रशासन द्वारा इस संबंध में धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन वाली यह भूमि खातेदारी की थी एवं इस खातेदारी भूमि को बिना रूपांतरण किए अवैध खनन करने पर जिला प्रशासन द्वारा आज ही इसे सिवायचक बिनालाम कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई है कि कोई भी आमजन खातेदारी एवं सरकारी भूमि पर अवैध खनन नहीं करें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। खातेदारी एवं सरकारी भूमि पर बिना पट्टे स्वीकृति लिए खनन करने पर उसकी जमीन सिवायचक कर दी जाएगी।
चार महिलाओं समेत 7 श्रमिक दबे
खदान के मलबे में दबने वालों की पहचान करेड़ा के रहने वाले गणेश पुत्र नारू भील (21), केमरी के रहने वाले कन्हैया पुत्र रामा भील (23), केमरी के प्रहलाद पुत्र कैलाश भाट (18), करेड़ा के हिंगला पुत्री कैलाश भाट (20), केमरी की रहने वाली धर्मा पुत्र तेज भाट (25), केमरी की मीना पुत्री हजारी भील (21) व करेड़ा निवासी मीना भील (18) के रूप में हुई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अवैध खान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि लाछूड़ा गांव में अवैध खान में खनन के दौरान हुई 7 मजदूरों की मौत अशोक गहलोत सरकार और उनके खान मंत्री के कारनामों की पोल खोल रही है। ऐसे मामलों की राज्य सरकार निष्पक्षता से जांच करवाये तो भ्रष्टाचार के बड़े काले कारनामे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने चाहिए और न्याय करना चाहिए। साथ ही राज्य सरकार को गंभीरता से कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगानी चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली घटनास्थल पर पहुंचे-
लाछुड़ा ग्राम में हुए दर्दनाक हृदय विदारक हादसे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने मौके पर जिला कलेक्टर एसपी नकाते तथा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से वार्ता कर मृतकों के आश्रितों को अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान कराने तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।