मुंबईः फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली की बेटी वामिका छह महीने की हो गई है। दोनों ने बेटी का सिक्स मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है और अब इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आ गईं है। सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को खुद अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
View this post on Instagram
एक तस्वीर में अनुष्का शर्मा मैट पर लेटी हुई हैं और वामिका उनके ऊपर लेटी है। दूसरी तस्वीर में विराट कोहली अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए हैं। तीसरी तस्वीर में कपल का एक-एक पैर और वामिका के दोनों पैर दिख रहे हैं। चौथी तस्वीर में केक नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करने के साथ ही अनुष्का शर्मा ने इसे एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा-उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं जिसके साथ आप हमें देखते हैं। बिटिया को 6 महीने की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ेंःयूपी में दिन प्रतिदिन सुधर रहे हालात, 42 जिले हुए कोरोना मुक्त
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैन अनुष्का के इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 11 दिसम्बर, 2017 को शादी कर ली। इसके बाद 11 जनवरी 2021 को कपल ने अपनी पहली संतान के रूप में बेटी वामिका का स्वागत किया। इन दिनों अनुष्का अपनी बेटी के साथ अपनी मदरहुड लाइफ इंजॉय कर रही हैं।