Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डवरुण-कृति की फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी...

वरुण-कृति की फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मुंबईः वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए दी है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। अमर कौशिक निर्देशित यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति सेनन ने फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-ये टीम भेड़िया के लिए एक फिल्म रैप है! भेड़िया 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। माई फर्स्ट हॉरर कॉमेडी! इतना मजेदार सफर रहा ! अमर कौशिक मुझे इतना यादगार किरदार देने के लिए धन्यवाद, आपकी एनर्जी ने यह सब किया ! जैसा आप कहते हैं.. खेलते हैं ! वरुण धवन एक बेहतरीन को-एक्टर होने और हमेशा की तरह एक मस्त एंटरटेनर होने के लिए धन्यवाद! वहीं वरुण धवन ने भी फिल्म की शूटिंग खत्म और इसके रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

यह भी पढ़ेंःयूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले हिंसा, राहुल ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बोले- इसका भी नाम…

इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘भेड़िया’ एक हॉरर -कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग कोरोना महामारी के बीच अरुणाचल प्रदेश और मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई है। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं, जबकि दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें