मुंबईः वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए दी है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। अमर कौशिक निर्देशित यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगीं।
यह भी पढ़ेंःयूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले हिंसा, राहुल ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बोले- इसका भी नाम…
इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘भेड़िया’ एक हॉरर -कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग कोरोना महामारी के बीच अरुणाचल प्रदेश और मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई है। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं, जबकि दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।