Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे,...

सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, तलाश में जुटे पुलिस और गोताखोर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब आगरा से अयोध्या घूमने आये एक ही परिवार के 12 लोगों सरयू में स्नान करते समय डूब गये। वहीं तीन लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकल पाये। 12 लोगों की सरयू नदी में डूबने की सूचना पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुप्तेश्वर घाट पर आगरा के सिकंदराबाद से घूमने के लिए आये एक ही परिवार के 15 सदस्य सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। तभी अचानक परिवार के दो सदस्य पानी की तेज धारा में बहने लगे। जिन्हें बचाने के लिए परिवार के एक-एक सभी सदस्य भी तेज धारा में बह गये। परिवार के तीन लोग किसी तरह से तैर कर बाहर निकले।

यह भी पढ़ेंःभाई की हत्या का बदला लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को उतारा था मौत के घाट, तीन गिरफ्तार

हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को तत्काल मौके पर बुलाया और डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बहे लोगों में से किसी का अभी तक पता नहीं चल सका है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें