लखनऊः उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद में कोरोना का संक्रमण अब गांव में कहर बरपाने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। इसी कड़ी में जलालपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव के अंतर्गत आने वाले बिलारी व दामोदर पट्टी गांव में 49 लोगों में कोरोना संक्रमित पाये गए है। अकेले बिलारी गांव में ही 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को जोखिम क्षेत्र करते हुए सील कर दिया गया है। गांव में तेजी से सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
भियांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि बिलारी गांव में 38 व दामोदर पट्टी गांव में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी में आरटीपीसीआर जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि की गई है। बिलारी गांव में संक्रमित पाए गए सभी लोगों में कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है, इसके बावजूद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हैरत में हैं।
यह भी पढ़ेंःयुसुफ बोले- कोहली की फिटनेस उनके शानदार प्रदर्शन का राज
फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों गांव में बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद आसपास के गांव के लोग भी दहशत में आ गए हैं।