Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममां की डांट से नाराज होकर घर से भागी नाबालिग को पुलिस...

मां की डांट से नाराज होकर घर से भागी नाबालिग को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

फरीदाबादः मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार को लड़की के परिजनों ने लड़की के लापता होने की सूचना पुलिस में दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत ही पुलिस टीम का गठन कर लड़की की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने लडकी का फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर तथा पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर सभी थानों में इसकी सूचना पहुंचाई। पुलिस ने लड़की के जानने वालों से पूछताछ की तथा उसकी रिश्तेदारी में फोन कर जानकारी प्राप्त की जिसकी कोई सूचना नहीं मिली।

गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से लड़की के आईएसबीटी बस स्टैंड दिल्ली में होने की सूचना प्राप्त हुई। लड़की के बारे में सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम के द्वारा लड़की को बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। परिजनों के सामने लड़की से पूछताछ की गई जिस पर लड़की ने बताया कि उसकी मां की डांट की वजह से वह घर से नाराज होकर चली गई थी।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 24 मई लगाया लाॅकडाउन

चौकी प्रभारी ने लड़की के परिजनों को हिदायत दी कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति इस प्रकार घर से लापता हुए बच्चों का फायदा उठाकर उन्हें गलत धंधे में धकेल देते हैं इसलिए अपने बच्चों का ख्याल रखें और उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें