Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता की बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की...

सपा नेता की बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना कोतवाली सादाबाद इलाके में सादाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन भज्जुद्दीन की बैटरी बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी है। इसमें बैटरी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा था। फैक्ट्री में आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के सादाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन भज्जुद्दीन की ईदगाह कॉलोनी में बैटरी की फैक्ट्री है। बिल्डिंग में बैटरी बनाने का कार्य होता है। नीचे की मंजिल पर बैटरी की प्लेट आदि बनाने की मशीन लगी हुई हैं। जबकि ऊपरी मंजिल पर पैकिंग का पूरा सामान रखा हुआ है, जिसमें थर्माकोल कार्टून व अन्य सामग्री रखी हुई थी। शुक्रवार को अचानक ऊपरी मंजिल में आग लग गयी।

यह भी पढ़ेंःतमिलनाडु में स्टालिन ने पहली बार संभाला मुख्यमंत्री पद, 33 मंत्रियों…

फैक्ट्री मालिक के पुत्र मोंटू ने बताया कि सुबह चौकीदार ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी थी। ऊपर की मंजिल पर गोदाम है, जिसमें आग लगी है। सीओ फायर ब्रिगेड अरविंद कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में ऊपर की मंजिल पर आग लगी है। तीन गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड से उन्हें करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें