लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद दोनों नेता घर पर ही आइसोलेशन में हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपनी जांच प्रदेश कार्यालय में कराई थी। इसके बाद उन्होंने अपने आपको घर मे आइसोलेट किया है। अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं। उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। वहीं मंत्री आशुतोष टंडन ने इसकी जानकारी ट्वीट पर देते हुए कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टरों की निगरानी में हूं एवं मैंने स्वयं को घर पर ही क्वारंटीन किया है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच अवश्य कराएं।
कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) April 14, 2021
डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।
विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
यह भी पढ़ेंः निजी जांचें बंद होने से लखनऊ के हालात बदतर होने के…
उल्लेखनीय है कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीते दिनों उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान वह हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के सम्पर्क में आए थे। महंत बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोविड पॉजिटिव पाए गए नरेंद्र गिरि की हालत ठीक नहीं है। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।