Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरडिमांडिंग करियर विकल्प है ‘फोटोग्राफी’, पैसे के साथ मिलती है ग्लैमर वाली...

डिमांडिंग करियर विकल्प है ‘फोटोग्राफी’, पैसे के साथ मिलती है ग्लैमर वाली लाइफ

लखनऊः आजकल युवा पारंपरिक कोर्सेज से हटकर कुछ अलग तरह के कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में फोटोग्राफी एक बेहतर विकल्प है। पिछले कुछ समय में फोटोग्राफी एक डिमांडिंग करियर के रूप में सामने आया है। फोटोग्राफी बहुत बड़ा करियर का प्लेटफॉर्म हैं। यंहा पर अनेकों करियर के अवसर हैं। आधुनिक और डिजिटल कैमरे के आने से अब फोटोग्राफी पहले से ज्यादा आसान हो गई है। आज फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है, बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है।

जिन लोगों को फोटोग्राफी करने का शौक है और इसके प्रति जुनून है,ऐसे लोगों के लिए करियर बनाने का यह बेहतरीन विकल्प है। वर्तमान समय में फोटोग्राफी में आकर्षक करियर बनाया जा सकता है। आप वेडिंग फोटोग्राफी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में करियर बना सकते हैं। अगर आपको फैशन के प्रति रुचि है, तो आप फैशन फोटोग्राफी में करियर तलाश सकते हैं। इसके अलावा फोटो जर्नलिज्म, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में भी अच्छा खासा करियर बनाया जा सकता है।

करियर ऑप्शन

Fashion Photography
Wedding Photography
Event Photography
Fine Art Photography
Travel Photography
Advertising & Lifestyle Photograohy
Sports Photography
Scintific Photography
Film Photography

स्किल्स

प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको कैमरा एंड लाइटिंग टेक्निक की अच्छी जानकारी, कैमरा एंगल, कैमरा शॉट, कम्पोजीशन टेक्निक, रूल ऑफ थर्ड, फोटोशॉप आदि की जानकारी होना आवश्यक है।

योग्यता

फोटोग्राफी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पास करने पर मिलता है। जिनमें इन कोर्स की फीस काफी कम होती है, वहीं कुछ प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन डायरेक्ट ही मिल जाता है।

प्रमुख कोर्स

फोटोग्राफी में करियर के लिए आप फोटोग्राफी में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जैसे कोर्स कर इस सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 6 माह होती है। इसकी फीस 40 से 50 हजार रुपये होती है। डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष के होते हैं, इनकीं फीस 50 से 80 हजार रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। बैचलर डिग्री की अवधि 3 वर्ष होती है। इसकी फीस 50 से 80 हजार के आस-पास होती है।

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी
  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
  • बीएससी इन फोटोग्राफी
  • बैचलर इन फोटोग्राफी
  • बीएससी इन सिनेमा- फ़िल्म मेकिंग
  • बीएससी इन मास कम्युनिकेशन
  • बैचलर इन मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (फोटोग्राफी)

सैलरी

फोटोग्राफी के क्षेत्र में वेतन भी अच्छा खासा मिलता है। शुरूआत में इस क्षेत्र में आप 3,500 से 6,000 रुपए प्रति माह के हिसाब से कमा सकते हैं। इसके अलावा अनुभव बढ़ने के साथ-साथ इसमें वेतन में बढ़ोत्तरी होती रहती है, जो बढ़कर 10,000 से 30,000 तक हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-देश के टॉप-3 शहरों में शुमार होगा लखनऊ, मिली 9 फ्लाईओवर की सौगात

प्रमुख शिक्षण संस्थान

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कलकत्ता
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुम्बई
दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट
लखनऊ यूनिवर्सिटी

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें