Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर जेल में दस कैदियों के कोरोना पाॅजिटिव होने से मचा हड़कंप

कानपुर जेल में दस कैदियों के कोरोना पाॅजिटिव होने से मचा हड़कंप

कानपुरः कानपुर जिला कारागार में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। अस्थाई जेल से शिफ्ट कर कारागार आए 10 बंदियों के कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया है। जिला व स्वास्थ्य विभाग में इस जानकारी के बाद अफसरों के हाथ-पांव फूल गए हैं। सीएमओ ने आनन-फानन में दो टीमों को जेल अस्पताल के लिए रवाना किया है, जहां 250 बंदियों के सैम्पल लिए जाएंगे। वहीं कोरोना पाॅजिटिव आए बंदियों को क्वारंटाइन करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कदम उठाना शुरु कर दिया गया है।

कोरोना महामारी के लगभग एक साल बाद अचानक कोविड-19 के मरीज फिर मिलने लगे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जेल में बंद 10 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। रिपोर्ट के आते ही कानपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बैचेनी बढ़ा दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल मिश्रा ने बिना समय गवांए जेल में कैदियों की रिपोर्ट आते ही कोविड महामारी से निपटने वाली दो स्वास्थ्य टीमों का गठन किया और तुरंत उन्हें जेल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है। सीएमओ ने बताया कि दो टीमों को कारागार अस्पताल भेजते हुए पूरी जेल को सेनेटाइज कराया जा रहा है। संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले बैरकों में बंद करीब 250 बंदियों की जांच सैम्पल लेकर लैब भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जिन बंदियों में कोविड के लक्षण मिले हैं उन्हें जेल में बनी एल-वन अस्पताल में भर्ती करते हुए क्वारंटाइन कराया गया है और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत स्वास्थ सेवाएं देना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ेंःअमिताभ बच्चन ने श्वेता के लिए लिखा खूबसूरत पोस्ट, कहा-बेटियां सबसे…

उधर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने जेल में बंद कैदियों में कोरोना पाॅजिटिव आने पर जनपद की जनता से अपील की है कि कोविड के प्रति सतर्कता बढ़ाए, मास्क का प्रयोग करते हुए आपस में सामाजिक दूरी को अपनाएं। खांसी व जुकाम की दिक्कत होने पर तुंरत डॉक्टरों की सलाह लेकर कोविड की रोकथाम को लेकर उठाए जाने वाले उपाय अपनाएं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें