Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएसटीएफ ने पीएफआई के ट्रेनिंग कमांडर को किया गिरफ्तार, सीडी-दस्तावेज बरामद

एसटीएफ ने पीएफआई के ट्रेनिंग कमांडर को किया गिरफ्तार, सीडी-दस्तावेज बरामद

बस्तीः गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने रविवार को बस्ती रेलवे स्टेशन से आतंकी गतिविधियों में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के हत्थे चढ़ा संदिग्ध युवक पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) का सदस्य बताया जा रहा है। एसटीएफ को पकड़े गये युवक के कब्जे से सीडी और तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे आंतकवादी गतिविधियों संलिप्त और प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य से जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा है।

राशिद अहमद पर आरोप है कि वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लिए काम करता है और ट्रेनिंग कमाण्डर की भूमिका निभाता है। उसके पास से जो दस्तावेज व साक्ष्य मिले हैं उससे यह पता चला है कि राशिद देश की अखण्डता और सामाजिक विद्वेष फैलाना चाहता है। इसके साथ ही वह अपने आतंकी साथियों के साथ हिन्दू संगठनों से जुड़े नेताओं पर हमला भी करने की फिराक में था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बा निवासी राशिद अहमद को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके पीएफआई से कनेक्शन की बात सामने आई है। गिरफ्तार युवक के कब्जे से आतंकी ट्रेनिंग की संदिग्ध सीडी तथा डॉक्यूमेंट मिले हैं। संदिग्ध युवक से इंटेलिजेंस एजेंसियां और स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेंःसीएम शिवराज बोले- क्षति का आकलन कर किसानों को देंगे आवश्यक…

वहीं एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई के कुछ सदस्य आपराधिक षड़यन्त्र के तहत एक आंतकवादी गिरोह बनाकर निकट भविष्य में देश की एकता एवं अखण्डता को चुनौती देने जा रहे हैं। गिरोह के सदस्य देश की सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने, सामाजिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से घातक हथियारों एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिलाकर उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देना चाहते थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें