फतेहाबादः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल से पूर्व शुक्रवार सांय शहर के पपीहा पार्क में हरियाणा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस कैंडल मार्च में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैंक कर्मचारी नेता नरेन्द्र लाम्बा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का घेराव किया।
कर्मचारियों ने कहा कि गूंगी बहरी केंद्र सरकार अधिकांश विभागों को बेचने पर तुली हुई है। इसी कड़ी में कई बैंकों को भी निजी हाथों में सौंपने का फैसला भी केंद्र सरकार ने किया है, जोकि अन्यायपूर्ण है, इसी के विरोध में बैंक कर्मचारी संगठन द्वारा 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें-वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
कर्मचारी नेता जगदीश मोंगा ने बताया कि 15 व 16 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन की फतेहाबाद इकाई की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनाजमंडी फतेहाबाद के गेट पर धरना प्रदर्शन कर हड़ताल का आरंभ किया जाएगा। उन्होंने सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का अस्तित्व बचाने के लिए दो दिवसीय हड़ताल में बढ़चढ कर भाग लें।