नई दिल्लीः उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद समुद्री तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी कृत्रिम झील खतरा बनी हुई है। इस झील की गहराई नापने के लिए नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त आपरेशन चलाया। नौसेना के गोतोखोरों की टीम ने झील की गहराई नापने का चुनौतीपूर्ण काम किया। अब वैज्ञानिक बांध की मिट्टी की दीवार पर दबाव का निर्धारण करने के लिए इस महत्वपूर्ण डेटा का उपयोग करेंगे। तपोवन से करीब 15 किमी. ऊपर बनी कृत्रिम हिमनद झील से उत्पन्न खतरे का आकलन करने के लिए एसडीआरएफ की टीम वहां डेरा डाले हुए है। 17 फरवरी को डीआरडीओ के 3 वैज्ञानिकों का एक दल एसडीआरएफ के साथ गया था जो अभी भी झील इलाके में रुका हुआ है।
एसडीआरएफ की टीम ने पानी का दबाव कम करने के लिए झील के मुहाने को आइस एक्स के माध्यम से खोला। साथ ही वापसी के दौरान टीम ने बीहड़ एवं ग्लेशियर वाले स्थानों पर रोप, हुक भी बांधकर छोड़ दिए जिससे आने वाली दूसरी टीमों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस क्षेत्र तक पहुंचने वाला यह पहला माउंटेनिरिंग दल था जो पैदल मार्गों से जलभराव क्षेत्र तक पहुंचा था। वैज्ञानिक दस्ते के साथ भेजे गए एसडीआरएफ कर्मी माउंटेनिरिंग दल के सदस्य थे जिन्हें पूर्व में हाई एल्टीट्यूड स्थानों में रेस्कयू का अनुभव है। इन सबके बावजूद उत्तराखंड प्रशासन इस कृत्रिम झील की गहराई मापने में सक्षम नहीं था जिससे पानी की निकासी का उपाय निकाला जा सके। इन्हीं सब वजहों से अब तक इस कृत्रिम झील की गहराई नहीं नापी जा सकी जिससे इससे आगे होने वाले खतरों का आकलन किया जा सके। चूंकि झील तक नौसेना के गोताखोरों की टीम को पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं था। इसलिए समय की महत्वपूर्णता के साथ नौसेना और वायुसेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन लांच किया।
यह भी पढ़ें-सचिन ने भारतीय टीम में चुने जाने पर ईशान, सूर्यकुमार, तेवतिया…
वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) के जरिये नौसेना के गोताखोरों को झील की गहराई नापने के लिए समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर उतारा गया। नौसेना के गोताखोरों ने बर्फीले पानी में गहराई मापने वाले उपकरण का उपयोग करके हीलो से नीचे उतरने और गहराई की रिकॉर्डिंग के चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। इस दौरान वायुसेना के पायलटों ने कठिन इलाके में सटीक स्थिति बनाए रखी। अब नौसेना द्वारा इकट्ठा किये गए महत्वपूर्ण डेटा का उपयोग करके वैज्ञानिक बांध की मिट्टी की दीवार पर दबाव का निर्धारण कर सकेंगे।