लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय अब अपने विद्यार्थियों की मदद से कई जिंदगियों को बचाने की पहल कर रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसके लिए लिंक दिया गया है। विश्वविद्यालय के बीए (ऑनर्स) के छह छात्रों ने मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए ऑनलाइन रक्तदाता समूह ‘मिशन जिंदगी’ शुरू किया है। इस मिशन के लिए इन छह छात्र उन शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का ऑनलाइन डाटाबेस बना रहे हैं, जो नियमित रक्तदाता हैं या रक्तदान करने की इच्छा रखते हैं।
इस समूह के समन्वयक देवांश कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विष्वविद्यालय की वेबसाइट पर मिशन जिंदगी नाम से एक लिंक बनाया गया है। जहां इच्छुक लोग अपना विवरण और रक्तदान के लिए उपयुक्त समय बताते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके बाद मरीज की लोकेशन से करीब में रह रहे रजिस्टर्ड डोनर को मदद के लिए अलर्ट किया जाएगा। ऐसे में कोई भी निवासी जिसे खून की जरूरत है, वह लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकता है और वहां से मिशन जिंदगी के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। उन्हें जल्द से जल्द मदद उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गेल इंडिया लिमिटेड इन पदों पर निकाली हैं बंपर भर्तियां, आप…
इस पहल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे लोगों की जिंदगी बचाने में मदद मिलती है और डोनर के समय की बचत भी होती है। इस ग्रुप के अन्य सदस्यों में मंगेश कुमार विश्वकर्मा, आयुषी त्रिपाठी, शिवांगी श्रीवास्तव, उत्कर्ष चित्रांशी और श्रेया हैं। स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन पूनम टंडन के मुताबिक पंजीकरण चालू हैं और लिंक एलयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिंदगी बचाने वाले हर व्यक्ति को एक बैज और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।