Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘ताडंव’ के निर्देशक समेत चार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज

‘ताडंव’ के निर्देशक समेत चार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज

लखनऊः वेब सीरीज ‘ताडंव’ पर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। अब राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने वेब सीरीज ताडंव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ें-बोरिस जॉनसन ने जी7 देशों के सम्मेलन में पीएम मोदी को दिया ब्रिटेन आने का न्यौता

इन सब पर यह आरोप है कि 16 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर जब से यह वेब सीरीज रिलीज हुई है, इसके कुछ फुटेज को लेकर लोग आक्रोशित हैं। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आयी हैं जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने, जातियों में विभाजन और समुदाय विशेष की भावनाओं को भड़काने में सहायक हैं।

आरोप लगाया गया है कि वेब सीरीज में राजनीतिक वर्चस्व को पाने के लिए अत्यंत निम्न स्तर से फिल्म का चित्रण किया गया है। साथ ही निम्न भाषा स्तर का उपयोग किया गया है। वेब सीरीज में महिलाओं के प्रति भी अपमानजनक बातें कही गई हैं। वहीं अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम को नोटिस देकर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें