नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐहतियात के तौर गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है। इसके अतिरिक्त बाहर से मुर्गा-मुर्गी के दिल्ली लाने पर भी रोक लगा दी गयी है। दिल्ली में बाहर से आ रही चिड़ियों के सेहत की भी निगरानी की जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है। संबंधित विभागों की टीमें बनाई गई हैं, जहां भी पक्षी मरे मिले हैं, उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बर्ड फ्लू को लेकर सावधानी बरतें।
वहीं बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 011- 23890318 जारी किया है। इस नम्बर पर 24 घंटे की हेल्पलाइन की सुविधा मिलेगी। विदित हो कि कई और राज्यों में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में कुछ कौवों के मरने की सूचना के बाद से ही विभाग अलर्ट मोड पर है। उनके सैंपल को जालंधर के लैब में भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट रविवार तक आएगी। इसके बाद दिल्ली सरकार इन रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाएगी।