Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरअब हाईस्कूल पास बेरोजगार लोगों को मिलेगी जॉब, ऐसे करें अप्लाई

अब हाईस्कूल पास बेरोजगार लोगों को मिलेगी जॉब, ऐसे करें अप्लाई

लखनऊः अब हाईस्कूल पास बेरोजगार लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है। क्योंकि उन्हें अब प्रतिमाह 20 हजार रुपए तक की नौकरी मिलेगी। इसके लिए 21 से 50 वर्ष तक बेरोजगार लोगों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर 14 जनवरी तक आवेदन करना होगा। संविदा भर्ती के साथ ही निजी संस्थानों में भर्ती की पूरी जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा के अनुसार निजी कंपनी में 170 सेमी लंबाई वाले सुरक्षा गार्ड की भर्ती होगी, जिसकी पूरी जानकारी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर मिल जाएगी। 18 से 35 साल के बेरोजगार एक फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेतन 10,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए हाईस्कूल पास 18 से 28 वर्ष तक के बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में लगी आग, बच्चों संग फंसा पूरा परिवार

सेवायोजन विभाग की ओर से स्कूलों व कॉलेजों में काउंसिलिंग शिविर लगाकर आवेदन किए जा सकते हैं। लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हाईस्कूल से स्नातक के साथ ही पॉलीटेक्निक व आइटीआइ के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जा रही है। सेवायोजन विभाग की ओर से कार्यालय में हर महीने रोजगार मेला लगाकर नौकरी दी जाती है। विभाग की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें