बाड़मेर: जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन वज्रघात-2 के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई कर पुलिस की 82 टीमे गठित कर मंगलवार अलसुबह 412 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई। इसमें 348 बदमाशों को गिरफ्तार कर 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, 1.80 ग्राम एमडी ड्रग, 1 देशी पिस्टल, 35 लीटर हथकडी शराब, 286 अवैध शराब के पव्वे और 18 संदिग्ध वाहन जब्त किये गये।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-2 चलाया गया। इस अभियान में 364 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 82 विशेष टीमें गठित कर वांछित अपराधियों के ठिकानों को चिन्हित कर अलसुबह 412 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिश में कुल 348 अपराधियों को दस्तयाब किया गया। इसमें एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में वांछित 2 अपराधी विभिन्न प्रकरणों में वांछित 31 अपराधी, 17 स्थाई वारंटी, 115 गिरफ्तारी वारंटी कुल 165 अपराधियों को गिरफ्तार किये गये। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, अवैध आर्म्स व शराब जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने भूराराम देवासी निवासी असाड़ा को गिरफ्तार कर 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, एसएचओ धनाउ मय टीम द्वारा मुलजिम गणेश राम जाट निवासी भोजावास को 1.80 ग्राम एमडी समेत गिरफ्तार किया।
वहीं एसएचओ बालोतरा मय टीम द्वारा इमरान निवासी बालोतरा को एक देशी समेत गिरफ्तार किया। आबकारी एक्ट के कुल 9 प्रकरणों में 11 मुलजिम गिरफ्तार कर 35 लीटर हथकडी शराब व 286 अवैध शराब पव्वे के जब्त किये गये। इस दौरान 98 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में, 71 व्यक्तियों को धारा 510 भादसं व 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। तीन बदमाशों के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी व 70 आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान कुल 18 संदिग्ध वाहन जिसमें 11 बाइक, 3 कार, 3 बोलेरो व 1 डम्पर वाहन को जब्त किया जाकर वाहनों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)